Maiya Samman Yojana Reject Form List | मईया सम्मान योजना रिजेक्ट फॉर्म लिस्ट होई जारी

Whatsapp Channel

Maiya Samman Yojana Reject Form List 2024 :- जैसे की हम सब जानते है की झारखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को शुरु किया गया था इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा पहली एवं दूसरी क़िस्त जारी कर दी गई है लेकिन बहुत महिला ऐसी है जिनको अभी तक मईया सम्मान योजना का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। क्योकि राज्य की महिला काफी परेशान है की उनकी पहली किस्त का पैसा किस्त या दूसरी क़िस्त का पैसा अभी तक खाते में नहीं आया है वैसे महिलाओ की जानकारी के लिए लाभार्थी के लिए सरकार के द्वारा रिजेक्ट लिस्ट, अस्वीकृत सूची जारी कर दी गई है। क्योकि इस सभी सूचि में आपका फॉर्म रिजेक्ट एवं रद्द करने का कारण भी दिया होगा।

Maiya Samman Yojana Reject Form List 2024

यदि आपने भी मईया सम्मान योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और आपके बैंक खाते में भी मईया सम्मान योजना का पैसा नहीं आया है और आप काफी परेशान हो की आपका पैसा आएगा या नहीं यह पूरी जानकारी हम आपको बताने जा रहे है। आप कैसे घर बैठे बैठे पता कर सकते हो की आपकी मईया सममान योजना की पहली एवं दूसरी क़िस्त क्यों नहीं आई है यदि आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है तो किस वजह से फॉर्म रिजेक्ट हुआ है आप सभी के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मैया समान योजना पेमेंट फैलियर लिस्ट जारी किया गया है। जिसमें आप अपने पंचायत, विलेज, अपना नाम, फादर नेम, IFSC कोड रेफरेंस नंबर और कारण भी देख पाएंगे। इसके लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत ऑफिस जाना होगा आपको वह अपनी रिजेक्ट लिस्ट देखनी होगी।

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Installment

JMMSY Maiya Samman Yojana Reject Form List 2024

DetailsDescription
Name of the schemeJharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana
Introduced byJharkhand state governmentसरकारी नौकरियाँ
BeneficiariesJharkhand state citizens
BenefitsRs. 1000/- per month
Yojana Lunch DateAugust 2024
How to Check Reject ListOffline
Official websiteMMMSY Portal

स्टेटस चेक करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे ?

  • एप्लीकेशन फॉर्म का स्लिप
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

मंईयां सम्मान योजना लिस्ट के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ झारखंड की महिलाओ को प्रदान किया जायेगा।
  • ऐसी महिला जिसकी उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच है सरकार द्वारा उन्हें इस योजना में लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओ के पास अपना बैंक खता होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली को दिया जायेगा।

Maiya Samman Yojana Reject Form List 2024 चेक कैसे करें ?

  • झारखंड मुख्यमंत्री मैया सामान्य योजना का रिजेक्ट लिस्ट ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया है तो आप रिजेक्ट लिस्ट को ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हो।
  • आपको अपनी रिजेक्ट लिस्ट देखने के लिए नजदीकी ग्राम पंचायत पर जाना होगा।
  • इस लिस्ट को देखने के लिए या लेने के लिए आपको अपने पंचायत कार्यालय जाना होगा प्रखंड कार्यालय जाना होगा वहां पर जाने के बाद आप मैया समान योजना रिजेक्ट लिस्ट मांगेंगे तो मिल जाएगा

JMMSY ऑनलाइन सूची चेक कैसे करें ?

  • मईया सम्मान योजना की सूचि चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको अब इस पेज पर प्रज्ञा केंद्र लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अब अपना प्रमंडल खोजे और उस पर क्लिक कर दें |
  • इसके बाद आपको अब यहाँ मुख्य पेज (CSC) लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप अब इसके बाद लॉगिन आईडीई और पासवर्ड डालकर कर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अब इस योजना के नाम से जिलेवार लाभार्थी सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने जिला चयन करने के ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पेज पर आपको अब अपना नाम, आवेदन संख्या, आधार कार्ड संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपके सामने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकती हैं। JMMSY Mukhyamantri Maiya Samman Yojana List 2024
  • यदि आपका नाम मईया सम्मान योजना के अंतर्गत शामिल है तो आपको हर महीने ₹1000 की किस्त प्रदान की जाएगी।

सम्पर्क विवरण

अगर आप Maiya Samman Yojana Reject Form List 2024 से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

  • Helpline Number – 18008900215

Maiya Samman Yojana List District Wise

District NameList PDF
GiridihDownload
DhanbadDownload
DeogharDownload
GumlaDownload
KhuntiDownload
GoddaDownload
LohardagaDownload
HazaribaghDownload
KodermaDownload
SimdegaDownload
JamtaraDownload
ChatraDownload
PakurDownload
BokaroDownload
DumkaDownload
GarhwaDownload
LateharDownload
West SinghbhumDownload
PalamuDownload
RamgarhDownload
East SinghbhumDownload
RanchiDownload
SahibganjDownload
KharsawanDownload
SalaikelaDownload

FAQs For Maiya Samman Yojana Reject Form List 2024

मंईयां सम्मान योजना लाभ

मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹1000 यानी कि प्रतिवर्ष ₹12000 प्राप्त होंगे।

Leave a Comment