Agra Ration Card List – आगरा राशन कार्ड लिस्ट होई जारी, ऐसे देखे अपना नाम

Whatsapp Channel

Agra Ration Card List – आगरा में निवास करने वाले वह लाभार्थी जिनको राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते है तो उन राज्य के नागरिको के लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राशन कार्ड की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल को लांच किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अब आगरा के किसी भी नागरिक को कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

क्योकि अब इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से बड़ी आसानी से Agra Ration Card List 2024 में अपना नाम चेक कर सकते हो। यदि आप यह जानना चाहते हो तो यूपी आगरा राशन कार्ड सूचि में अपना नाम कैसे देख सकते है तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक आवश्यक पढ़ना होगा क्योकि हमने अपने इस आर्टिकल में आगरा राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित जानकारी अवगत कराई है।

UP Ration Card List Agra Overview

आर्टिकल का नामRation Card List Agra
पोर्टल का नामFCS UP
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यराज्य के नागरिक
लाभार्थीरियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराना
अधिकारिक वेबसाइटFcs.up.gov.in

यदि आप एक ऐसे नागरिक है जिसने हालि में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या फिर आपके सामने पहले से राशन कार्ड है और आप अपना नाम राशन कार्ड सूचि में देखना चाहते हो तो आपको इसके लिए निम्मलिखित चरणों का पालन करना होगा।

लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें?

यदि किसी कारणवंश आपका नाम राशन कार्ड सूचि के अंतर्गत नहीं है तो आपको अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय पर जाना होगा वहा पर आपको अपने राशन कार्ड प्राप्त ना होने का कारण जानना होगा क्योकि आप वह पर किसी प्रकार की समस्य का समाधान कर सकते हो खाद्य एवं रसद विभाग का कार्यालय आपके तहसील में मौजूद होता है.

आगरा राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें? | How to check Agra Ration Card List?

  • आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अब जिलों के नाम दिखाई देंगे आपको इसमें आगरा जिला पर क्लिक करना होगा।
  • आप जैसे ही अपने जिले की सूचि पर क्लिक करेंगे आपके सामने टाउन और ब्लॉक के नाम खुल कर आ जायेंगे।
  • यदि आप टाउन में रहते हो तो अपने टाउन का चयन करे या फिर गाव में रहते हो तो ब्लॉक का चयन करे।
  • आप अपने ब्लॉक का चयन करेंगे तो ब्लॉक में जितने ग्राम पंचायत आती है, उनकी लिस्ट आपके सामने आ जायेगी। यहाँ पर आपको अपनी ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा।
  • ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • आपको अब इस पेज पर अपने दुकानदार का नाम और राशन का प्रकार दिखाई देगा
  • आपको अब इसमें राशन कार्ड के प्रकार में दिए गए राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करना होगा
  • आप जैसे ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे आपके सामने राशन कार्ड सूचि निकल आ जाएगी।
  • जिसमे आप कार्ड धारक का नाम और यूनिट चेक कर सकते है
  • इस प्रकार से आप आगरा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हो।
 जिला : Agra  , नगरीय क्षेत्र
क्र. टाउन  पात्र गृहस्थी  अन्त्योदय  योग 
राशनकार्डलाभार्थीराशनकार्डलाभार्थीराशनकार्डलाभार्थी
1  Achhnera (NPP)43731918537113441019298
2  Agra (CB)000000
3  Agra (M Corp.)2515581106713205765152536151113228
4  Bah (NPP)2954122211037296412258
5  Dayalbagh (NP)19675849156245914
6  Etmadpur (NPP)44741906637101451119167
7  Fatehabad (NP)38141607584298389816373
8  Fatehpur Sikri (NPP)5396259403795543326035
9  Jagner (NP)19548566379419918660
10  Kheragarh (NP)36121534030114364215454
11  Kiraoali (NP)42051915044169424919319
12  Pinahat (NP)3008133161026301813342
13  Shamsabad (NPP)49272200850147497722155
14  Swamibagh (NP)275109425753001169
कुल योग2907461279432250779402932531287372

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

Emailmin-food[at]nic[dot]in
Phone Nos.01123070637
01123070642
WebsiteMinistry Website https://dfpd.gov.in/
NFSA Dashboard Website https://nfsa.gov.in
Annavitran Dashboard Website https://annavitran.nic.in/AV/
Helpdesk No.1967

Leave a Comment